बालाघाट / कोरोना का खौफ: क्वारैंटाइन सेंटर से लौटे पुत्र की पिता ने की हत्या

     गढ़ी थाना अंतर्गत ग्राम कुगांव में बीते 1 मई को क्वारैंटाइन सेंटर से घर लौटे पुत्र को पिता ने घर में घुसने से मना कर दिया। जिसमें दोनो के बीच हुए विवाद में पिता ने डंडे से हमला कर पुत्र की हत्या कर दी। मामले में गढ़ी पुलिस ने आरोपी भीमा पंचतिलक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। 



     


     मिली जानकारी अनुसार कुगांव निवासी टेकचंद पंचतिलक कोविड-19 से निपटने किये गये लॉकडाउन के बाद औरंगाबाद से विगत दिनों गढ़ी पहुंचा था। जहां वह क्वारैंटाइन सेंटर में रहने के बाद गत 1 मई को अपने घर कुगांव गया। जिसकी जानकारी पिता भीमा पंचतिलक को नहीं होने पर उसने कोरोना बीमारी के भय से बाहर से लौटे पुत्र टेकचंद को घर में प्रवेश करने से मना करते हुए पहले गांव वालों से पूछ लेने की बात कही।


     जिस पर पुत्र ने मना कर दिया और वह घर में आने लगा। जिसको लेकर दोनो में विवाद हो गया। इस दौरान ही पास ही मवेशियो को बांधने के लिए रखे गये खुंटे से पहले पुत्र टेकचंद ने पिता भीमा पर हमला कर दिया। जिसके हाथ से बांस का खुुंटा छिनकर पिता भीमा ने पुत्र टेकचंद पर हमला बोल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में जानकारी मिलने के बाद गढ़ी पुलिस ने आरोपी पिता भीमा पंचतिलक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।