बौखलाया PAK सरहद पर तैनात किया मुजाहिद बटालियन

     लॉकडाउन के दौरान भी आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई जारी है. पिछले दिनों हंदवाड़ा हमले में अपने पांच वीर सपूतों को गंवाने के बाद भारतीय सेना ने हिज्बुल के कश्मीर प्रमुख आतंकी रियाज नायकू को मार गिराया था. आतंक पर भारत के इस कड़े प्रहार से पाकिस्तान बौखला गया है. खुफिया सूत्रों की मानें तो नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी आर्मी फायरिंग की आड़ में BAT एक्शन को अंजाम देने की फिराक में है.



     खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने अपने कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास मुजाहिद बटालियन तैनात किया है. भारत के केजी सेक्टर, बीजी सेक्टर, उरी, राजौरी, पूंछ और मेंढर सेक्टर के सामने पाकिस्तान मुजाहिद बटालियन की मदद से भारी घुसपैठ करा सकता है. पाक अधिकृत कश्मीर में चार जगह BAT टीम की तैनाती की गई है.


     सूत्र बताते हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूद लॉन्च पैड के नजदीक जैश के साथ ही बड़ी तादाद में अफगानी आतंकी देखे गए. लीपा लॉन्च पैड जम्मू कश्मीर के तंगधार और उरी सेक्टर के सामने पड़ता है. पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूद लंजोट और कालूचक एरिया के पास भी BAT की टीम तैनात है. कालूचक लॉन्च पैड जम्मू कश्मीर के पूंछ सेक्टर के सामने पड़ता है.