IAF ने भी उड़ाए लड़ाकू विमान
लद्दाख में भारत-चीन की लाइन-ऑफ-एक्चुअल-कंट्रोल (LAC) के पास चीनी हेलीकॉप्टर को एक हफ्ते पहले उड़ान भरते हुए देखा गया था. LAC के बेहद करीब-बेहद नीचे इस हेलिकॉप्टर को उड़ान भरते देखा गया था. हालांकि, वह चीनी क्षेत्र में ही उड़ रहा था. जिसके बाद, भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान हरकत में आये और उन्होंने पेट्रोलिंग के लिए उड़ान भरी.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
वायुसेना के मुताबिक, चीन की वायुसेना के लड़ाकू विमान अपने इलाके में और भारतीय वायुसेना के फाइटर अपने इलाके में फ्लाई कर रहे है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, कोई भी अपनी एयर स्पेस का उल्लघंन नही कर रहा है.
लद्दाख में इसी इलाके में 5 मई और 6 मई के बीच भारतीय और चीनी सेना के बीच पेट्रोलिंग के दौरान LAC पर झड़प हुई थी और पत्थरबाजी हुई जिसमें दोनों तरफ के सैनिक घायल हुए थे. वहीं, सिक्किम में भी बीते शनिवार को नकूला पास के पास भारतीय सेना और पीएलए के जवानों के बीच झड़प हुई थी.