भुवनेश्वर कोरोना मुक्त घोषित

     ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर को सोमवार को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया। एक अधिकारी ने कहा कि शहर के सभी 48 कोरोना मरीज अब स्वस्थ हो गए हैं। राज्य में भुवनेश्वर में इस महामारी का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था और पहली मौत 6 अप्रैल को हुई थी।



     इससे इतर एक मई को ग्रीन जोन घोषित हुए गोवा में मुंबई से पहुंचे पांच और लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिससे राज्य में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि मुंबई-गोवा ट्रेन से आए 100 लोगों की जांच में अब तक नौ लोग संक्रमित मिले हैं। दिल्ली-तिरुवनंतपुरम राजधानी ट्रेन से शनिवार को गोवा आए छह लोग भी संक्रमित मिले थे। रविवार को भी चार लोग संक्रमित मिले और सोमवार को पांच अन्य में इसकी पुष्टि हुई। ये सभी ट्रूनेट (त्वरित) जांच में संक्रमित पाए गए।