दिल्ली-एनसीआर में महसूस किये गये तीव्रता 3.5 भूकंप के झटके

     देश की राजधानी दिल्ली में रविवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई जा रही है. दिल्ली में दोपहर में करीब 1.45 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने कहा कि एक महीने के भीतर ही तीसरी बार दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था. एनसीएस के प्रमुख (संचालन) जेएल गौतम ने कहा कि भूकंप का केंद्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली में वजीरपुर के समीप था.


(File Photo - रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई)


 


     12 और 13 अप्रैल को महसूस किए गए क्रमश: 3.5 और 2.7 तीव्रता के झटकों के केंद्र भी इसी स्थान और इसके आसपास के क्षेत्र में दर्ज किए गए थे. पांच भूकंपीय क्षेत्रों में से, दिल्ली चौथे क्षेत्र में आता है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में वर्ष 2004 में 2.8 तीव्रता के जबकि वर्ष 2001 में 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है.


अचानक बदल गया मौसम का मिजाज - दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान है. धूल-भरी तेज हवाओं से चारों और धुंध छा गई है. सड़कों से लेकर आसमान तक धूल ही धूल दिखाई देने लगी.