हार्दिक पांड्या के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, बेबी बंप के साथ नजर आईं नताशा

     कोरोना महामारी के कारण जहां सभी प्रकार के खेलों पर रोक लगी हुई हैं वहीं सभी खिलाड़ी घर पर बैठे हुए हैं। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी मंगेतर और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ सोशल मीडिया में एक तस्वीर साझा की है। जिससे साफ़ पता चलता है कि दोनों के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। हार्दिक पांड्या के नताशा साथ अपनी तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें नताशा का बेबी बंप भी नजर आ रहा है।



     हार्दिक ने इस तस्वीर को इन्स्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “''नताशा और मैंने एक साथ लंबा सफर तय किया है। हम बहुत जल्द अपने जीवन में एक नए मेहमान का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।'' दोनों ने लॉकडाउन के बीच शादी रचा ली और किसी को इसकी कानोंकान खबर भी नहीं हुई।


     ये कपल उन दिनों अचानक सुर्खियों में आ गया था, जब हार्दिक पांड्या और नताशा ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं और दुनिया को इस बात की जानकारी दी थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं लॉकडाउन के बीच भी दोनों एक-दूसरे के साथ ही रह रहे थे। इस तरह नताशा के अचानक प्रेग्नेंसी की खबर देकर हार्दिक ने एक बार फिर सबको हैरानी में डाल दिया है।