जब भी भारत में आतंकी हमला होता है तो पाकिस्तान को डरना चाहिए - वायुसेना चीफ

     वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को कहा कि जब भी भारतीय धरती पर आतंकी हमला होता है पाकिस्तान को डरना चाहिए और अगर वे इस चिंता से बाहर निकलना चाहता है तो उसे भारत के खिलाफ आतंकवाद को उकसाने से बाज आना चाहिए। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले आतंकी कैम्पों पर कार्रवाई की जरूरत होती है कि वायुसेना 24x7 इसके लिए तैयार है।



     हंदवाड़ा हमले के बाद भारत की सीमा के पास आसमान में पाकिस्तान की तरफ से गतिविधियां तेज करने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में भदौरिया ने कहा, जब भी हमारी धरती पर आतंकी हमला होता है, पाकिस्तान को चिंता होनी चाहिए। अगर वे इस चिंता से बाहर निकलना चाहता है तो उसे भारत में आतंकवाद को उकसाने से रोकना होगा।


     मई के पहले हफ्ते में कर्नल आशुतोष शर्मा और तीन अन्य सेना के जवान पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के साथ एनकाउंटर में शहीद हो गए थे। पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकी शिविरों पर हवाई हमले जैसी कार्रवाई की आशंका के मद्देनजर रात के वक्त भी फ्लाइंग एक्टिविटीज बढ़ा दी हैं। भारतीय वायुसेना ने पिछले साल 26 फरवरी को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह में जैश के आतंकी कैम्प पर मिसाइल से हमला कर आतंकी शिविर को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया था।