जून-जुलाई में कोरोनावायरस के केस पीक पर होंगे - डॉ. रणदीप गुलेरिया (AIIMS के डॉयरेक्टर)

     देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। सभी जानना चाहते हैं कि आखिरी कबतक भारत को इस महामारी से निजात मिल पाएगी। दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि मॉडलिंग डाटा के अनुसार जिस तरह भारत में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, उस हिसाब से संभावना है कि इस बीमारी के आंकड़े जून-जुलाई के दौरान अपने शिखर पर हों।



     हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसे प्रभावित करने वाली कई और फैक्टर्स भी हैं। केवल समय के साथ, हमें पता चल जाएगा कि वे कितने प्रभावी हैं और लॉकडाउन का विस्तार कितना प्रभावी रहा है। आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामले 53 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। इन मामलों में से 15,267 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1783 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त भारत में 35 हजार 902 एक्टिव केस हैं।