हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया। मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान नीतू कपूर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट समेत अन्य सितारे मौजूद थे। कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें आलिया काफी इमोशनल दिखीं। अब उन्होंने ऋषि कपूर को लेकर भावुक पोस्ट लिखा है।
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'मैं क्या कह सकती हूं इस खूबसूरत आदमी के बारे में, जो मेरी जिंदगी में इतना ज्यादा प्यार और अच्छाई लेकर आए। आज हर कोई ऋषि कपूर की लीजेंड होने की बात करता है और मैंने पिछले दो सालों में एक दोस्त, चाइनीज फूड लवर, सिनेमा लवर, एक फाइटर, एक लीडर, एक सुंदर स्टोरीटेलर, एक अति उत्साही ट्विटर यूजर और एक पिता के रूप में जाना है।'
उन्होंने आगे लिखा कि इन पिछले दो वर्षों में मुझे जो प्यार मिला है, मैं इस हमेशा संजोकर रखूंगी। मैं ब्रह्मांड का शुक्रिया अदा करती हूं कि मुझे उन्हें जानने का मौका मिला। आज शायद हम में से अधिकतर लोग कह सकते हैं कि वह परिवार की तरह हैं क्योंकि उन्होंने ऐसा ही महसूस करवाया। लव यू ऋषि अंकल। हम आपको हमेशा याद रखेंगे।