मुरादाबाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की सँख्या  लगातार बढ़ रहीं - इलेक्ट्रॉनिक के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लगी
                                                मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)

 

     जिला मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की सँख्या लगातार इजाफा कर रही, जिसमें अब तक कुल मरीज 179 हो चुके है लेकिन 137 मरीज ठीक भी हो चुके हैं जबकि जिले में अब तक कुल सैंपलिंग 5000 से ऊपर हो चुकी है और 9 लोंगो की अब तक मौत हो चुकी है । 

 

     बीते दिनों मुरादाबाद जिले के बिलारी तहसील के मलपुर सिधारी गाँव में शहर से लौटे 2  मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाये गए. जिसके बाद उस गाँव में मजदूरों के संपर्क में आने वाले 13 लोगो के सैंपल लिए गए. कल शाम आई रिपोर्ट के अनुसार सभी 13 लोंगो की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। तहसील बिलारी में ही देर शाम 2 लोंगो पर लॉक डाउन के नियमोँ का उल्लंघन करने पर मुकददमा दर्ज किया गया. इन दो लोगो के नाम तस्लीम अली और बिलाल अहमद है जिनमें क्रमशः एक रुस्तमपुर सहसपुर और दूसरा बिलारी के अबदुल्ला मोहल्ले का रहने वाला है ।

 

(फोटो - मुरादाबाद के एक गोदाम में शार्ट शर्किट से लगी आग)

 
 

     दूसरी तरफ मुरादाबाद रविवार शाम बुध बाजार स्थित इलेक्ट्रॉनिक के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई काफ़ी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाडियों द्वारा आग पर काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि यह गोदाम तरुण इलेक्ट्रॉनिक्स का था ।