मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
जिला मुरादाबाद के हिमगिरि कॉलोनी में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला जिसके बाद मरीजों की कुल सँख्या बढ़ कर 112 हो गई और 455 रिपोर्ट अभी भी प्रतीक्षारत है । सबसे ज्यादा 28 केस बरवालन कॉलोनी में ही अभी तक पाए गये हैं उधर मुरादाबाद से आज देर शाम एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुजरी यह ट्रेन पंजाब के जालंधर से चलकर झारखंड के डाल्टनगंज तक गई ।
(Photo - बिलारी तहसील में चलती मोदी योगी रसोई)
इसके बाद पँजाब के पटियाला से चलकर उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जानें के लिए एक और ट्रेन मुरादाबाद से देर रात में गुजरी । मुरादाबाद स्टेशन पर रुकते ही स्काउट गाइड के कैडिटो द्वारा श्रमिकों को भोजन उपलब्ध कराया गया । हर कोच में 54 श्रमिक सवार थे जबकि पूरी ट्रेन में 1188 श्रमिक ही बैठाये गए थे व कोच के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी सावधानी से ख्याल रखा गया था ।
जिला मुरादाबाद के तहसील बिलारी में मोदी - योगी लगतार गरीबों में भोजन का वितरण करा रही गौरतलब है कि यह मोदी - योगी रसोई पलिका अध्यक्ष के घर के प्राँगण में चल रही जहां से भोजन को पकवा कर गरीबों में वितरित किया जा रहा है ।