मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
मुरादाबाद में एक ही दिन में 13 नए कोरोना के केस सामने आये हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव केस का आंकड़ा 147 तक पहुँच गया है वही बिलारी तहसील के एक गाँव में मृतक भी कोरोना पॉजिटिव निकला जिसके बाद पूरे गाँव को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है ।
(Photo - उत्तर रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड् मुरादाबाद मंडल के द्वारा मज़दूरों को भोजन उपलब्ध कराते हुए)
कोरोना से पॉजिटिव निकला मृतक बिलारी तहसील के मलपुर सिधारी गाँव का है बताया जाता है कि मृतक पहले से ही काला पीलिया जैसी बीमारी से ग्रस्त था जिस कारण से उसका इम्युनिटी सिस्टम कमजोर था । मृतक के पूरे परिवार को क्वारीनटाईन कर दिया गया है । संक्रमण को फैलता देख मुरादाबाद प्रशासन ने 5 नये हॉटस्पॉट बनाए हैं जिसमें बिलारी तहसील भी शामिल है ।
इधर प्रवासियों की समस्या को देखते हुए रेलवे ने मुरादाबाद से बिहार तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है यह ट्रेन कल शाम मुरादाबाद से रवाना होगी । उत्तर रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड् मुरादाबाद मंडल के द्वारा बेघर, गरीब तथा साईकल द्वारा पैदल अपने गृह जिलों को जा रहे मज़दूरों को लगातार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ।
मुरादाबाद में पीतल फैक्ट्रियों में कुछ कार्य शुरु हो गया है लेकिन सिर्फ 33 प्रतिशत ही कर्मचारियों को कार्य करने की अनुमति होंगी फैक्टरियों में सोशल दूरी के साथ मास्क एवं सेनिटाइज़र आनिवार्य होगा ।