नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने जॉइन किया ट्विटर

                                          बोलीं- सच को पैसे से नहीं खरीदा जा सकता...


     नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने ट्विटर जॉइन कर लिया है ताकि वह अपने पक्ष को सबके सामने रख सकें. हाल ही में खबर आई थी कि आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को तलाक का नोटिस भेजा था, जिसमें उन्होंने गुजारा भत्ता भी मांगा था. आलिया सिद्दीकी ने कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. अब आलिया सिद्दीकी ट्विटर पर आ गई हैं, और उन्होंने इसकी वजह भी बताई है. आलिया सिद्दीकी ने लिखा है, 'मैं आलिया सिद्दीकी हूं. मुझे मजबूरन ट्विटर पर आकर सच सामने रखना पड़ रहा है ताकि मेरे बारे में कोई गलतफहमी न बनाई जाए. आइए सच को ताकत के प्रयोग के जरिये खामोश नहीं होने देते. सच को न तो खरीदा जा सकता है और न ही बदला जा सकता है.'



     आलिया सिद्दीकी ने आगे लिखा, 'सबसे पहले मैं यह साफ करना चाहती हूं कि मैं किसी भी पुरुष के साथ किसी तरह की रिलेशनशिप में नहीं हूं. इस तरह का दावा करने वाली कोई भी मीडिया रिपोर्ट एकदम गलत है. इससे ऐसा लगता है कि मीडिया का एक धड़ा मेरी फोटो के साथ कुछ बेवकूफाना दावे करके लोगों का ध्यान बंटाना चाहता है.  मैं अब अपने लिए खड़ा होना और बोलना सीख रही हूं, मैं अपने बच्चों की खातिर मजबूत हो रही हूं. मै अभी तक कुछ भी गलत नहीं किया है और इसलिए परेशान भी नहीं हूं. मैं इस बात को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगी कि कोई भी मेरे कैरेक्टर या रेपुटेशन पर उंगली उठाए. पैसा सच को खरीद नहीं सकता.'


     नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा है. इसके साथ ही उनके वकील ने भी बताया था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने एक्टर और परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसे लेकर हाल ही में आलिया सिद्दीकी ने इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार ने उनका शारीरिक और मानसिक तौर पर टॉर्चर किया है. इसके साथ ही आलिया ने बताया कि मेरा आत्म सम्मान पूरी तरह से खत्म हो गया था.