नेशनल ह्यूमन राइट्स कानपुर ने 500 से अधिक मास्क का वितरण किया

     नेशनल ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) श्री अंतश शुक्ला एवं युवा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री आनंद अग्रवाल  ने आज कानपुर में सब्जी वाले , नर्सिंग होम , फल वाले एव आम जनमानस को शोशल डिस्टनसिंग की जानकारी देते हुए 500 से अधिक मास्क का वितरण किया साथ ही कुछ ज़रूरत मंद परिवारो के लिए भोजन एवं दवा की व्यवस्था भी करवाई




     नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया की टीम जनता कर्फ़्यू वाले दिन से ही ज़रूरत मंद एवं बृद्ध असहाय लोगो की सेवा में लगी है , नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य देश के अलग अलग हिस्सों में भोजन, दवा,मास्क , सैनिटाइजर एवं साबुन बांट रहे है साथ ही लोगो को शोशल डिस्टनसिंग के प्रति जागरूक भी कर रहे है ।


     सहयोग में मुख्यरूप लखनऊ की शान हेल्थ ग्रुप , आशा वेल्फेयर फाउंडेशन , अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन के पदाधिकारी एवं सदस्य अंजली पांडेय, बृजेन्द्र बहादुर मौर्य , राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रतीक श्रीवास्तव, राष्ट्रीय संगठन सचिव सुमित श्रीवास्तव ,उत्तर प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल , राहुल जैन , गिरजेश निगम , अमित सिंह , प्रियंक श्रीवास्तव ,उन्नाव ज़िला अध्यक्ष शशिकान्त तिवारी, शिखर श्रीवास्तव" जय" ,अम्बेडकर नगर ज़िला अध्यक्ष राजन गौड़, राज वर्मा , सत्या श्रीवास्तव , डॉ आर० के० सिंह, महाराष्ट्र से विक्रम परदेशी सहित अनेक पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सेवा में लगे हुए है.