पेपर फ़ैक्ट्री में गैस लीक - तीन मज़दूरों की हालत गंभीर

     आंध्र प्रदेश के एलजी पॉलिमर्स प्लांट में गैर रिसाव की ख़बर के बाद अब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले की एक फ़ैक्ट्री में गैस लीक होने की ख़बर आ रही है. रायगढ़ में मौजूद तेतला में शक्ति पेपर मिल में ज़हरीली गैस की चपेट में आने के बाद सात मज़दूरों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनमें से तीन मज़दूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज़ के लिये रायपुर रवाना किया गया है.



     बिलासपुर रेंज के आईजी पुलिस दीपांशु काबरा ने कहा-"लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी एक काग़ज़ फ़ैक्ट्री में साफ़ सफ़ाई का काम चल रहा था. उसी समय किसी ज़हरीली गैस का रिसाव हुआ और काम कर रहे मज़दूर उसकी चपेट में आ गये." घटना बुधवार की बताई जा रही है, जिसकी ख़बर ज़िला प्रशासन को गुरुवार को मिली.


    समाचार के अनुसार रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि फ़ैक्ट्री के मालिक ने हादसे के बारे में जानकारी छिपाने की कोशिश की और पुलिस को इस बारे में इत्तला नहीं की गई, इस बारे में केस दर्ज किया जाएगा.