प्रेमी संग नोएडा से ट्रक में छुप कर शिमला पहुंची रूसी महिला

     कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच हिमाचल के शिमला जिले में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए पुलिस ने एक रूसी महिला और उसके भारतीय प्रेमी को पकड़ा है. शिमला जिले के पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने बताया कि महिला और उसका दोस्‍त जो कुल्‍लू के निर्मंड इलाके का रहना वाला है बुधवार को शिमला में प्रवेश कर रहे थे.



     पुलिस अधिकारी के अनुसार ये दोनों नोएडा से बिना किसी कर्फ्यू पास के ट्रक के पीछे छिपकर आ रहे थे और दोनों की निर्मंड पहुंचने के बाद शादी करने की योजना थी. महिला की उम्र 30 साल है, जबकि युवक की उम्र 20 साल है. इस मामले में ट्रक चालक और क्लीनर को भी पकड़ा गया है.


    न्यूज एजेंसी के अनुसार उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है. रूसी महिला को धौली के क्वारनटीन सेंटर में और तीनों पुरुषों को शोघी में क्‍वारनटीन किया गया है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है. देशभर में लॉकडाउन की वजह से लोगों के इधर-उधर जाने की मनाही है. जरूरी काम से जाने के लिए प्रशासन से कर्फ्यू पास की आवश्यकता होती है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है, इस महामारी की वजह से अब तक लाखों लोगों की जान जा चुकी है.