रूस - कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि

     रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हज़ार नए मामलों की पुष्टि हुई है. महामारी की शुरुआत के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के इतने ज़्यादा मामले सामने आए हों.



     मॉस्को शहर में सबसे ज़्यादा उछाल देखा गया है. शहर के अस्थाई अस्पताल हर वक़्त खुले रहते हैं. हालांकि रूस में तुलनात्मक रूप से कोरोना संक्रमण से कम लोगों की मौत हुई है. वहां अभी तक 1280 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है. रूस के प्रधानमंत्री मिखाई मिशुस्तिन ने गुरुवार को बताया कि वो भी कोरोना से संक्रमित हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है और वे वहीं से काम कर रहे हैं. रूस में संक्रमण की जांच बढ़ा दी गई है.


   अकेले मॉस्को शहर में हर रोज़ 40 हज़ार से भी ज़्यादा लोगों की टेस्टिंग की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि नए मामलों में आधे ऐसे हैं जिनमें जिनमें कोई लक्षण नहीं है. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार रूस में अभी तक कोरोना संक्रमण के 134,687 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. रूस उन देशों में हैं जहां, मृत्यु दर तेज़ी से बढ़ रही है. पिछले दस दिनों में वहां मरने वालों की संख्या तकरीबन दोगुनी हो गई है.