देश में रविवार को सेना और वायुसेना ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में पुष्पवर्षा और फ्लाई पास्ट किया। इस मौके पर वायुसेना दो फ्लाई पास्ट किए। एक कश्मीर से कन्याकुमारी होते हुए त्रिवेंद्रम और कोयंबटूर तक और दूसरा गुवाहाटी से अहमदाबाद तक। देश के प्रमुख शहरों के जिन अस्पतालों में कोविड-19 पीड़ितों का इलाज हो रहा है, वहां भी हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा करके कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया। यह पहला मौका था जब सेना ने कोरोना को हराने में लगे वॉरियर्स को देशभर में अनूठे तरीके से सलामी दी।
(Photo - मुंबई के नेवी हॉस्पिटल के स्वास्थ्यकर्मियों पर चेतक हेलिकॉप्टर से हुई फूलों की बारिश)
राजस्थान: जयपुर में वॉरियर्स ने ताली बजाकर एयरफोर्स को धन्यवाद दिया - जयपुर में एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने एसएमएस अस्पताल और प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस पर कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर और मेडिकल टीम में शामिल हेल्थ केयर वकर्स के सम्मान में पुष्पवर्षा की। इस दौरान डॉक्टर अस्पताल के बाहर पहुंचे। सभी ने ताली बजाकर एयरफोर्स को धन्यवाद दिया। मंत्री रघु शर्मा भी तमाम अधिकारियों के साथ एसएमएस अस्पताल पहुंचे। आरयूएचएस का परिसर 'भारत माता की जय' के नारों से गूंजता रहा। इसके बाद 10:30 बजे लड़ाकू विमान ने राजस्थान विधानसभा भवन के ऊपर से एरियल सैल्यूट देते हुए उड़ान भरी।
छत्तीसगढ़: रायपुर में कोरोना योद्धा बोले- हमारे लिए गर्व का पल - तय समय से करीब आधा घंटे पहले 10.30 बजे रायपुर एम्स के ऊपर आसमान तेज आवाज से गूंज उठा। एयरफोर्स के जवान पुष्प वर्षा करते हुए निकले। इससे पहले ही डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी और मेडिकल स्टाफ उनके सम्मान में बाहर खड़े हुए थे। उन्होंने हाथ हिलाकर जवानों और सेना को धन्यवाद दिया। एम्स सहित आसपास रहने वाले लोग अपने घरों की छत पर आ गए। सड़कों पर भी लोग निकल पड़े और इस यादगार लम्हे को मोबाइल में कैद किया। मेडिकल स्टाफ ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का पल है। हम भावुक हैं, इस क्षण और इस सम्मान के लिए। हमारा सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि यहां आने वाला हर मरीज ठीक होकर ही जाए