यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में एंटी रैगिंग सप्ताह का भव्य समापन

News from - UOT

 "एंटी रैगिंग सप्ताह" 

     जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, वाटिका, जयपुर में 12 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक सफलतापूर्वक "एंटी रैगिंग सप्ताह" मनाया गया। इस सप्ताह का शुभारंभ प्रो-वाइस चांसलर डॉ. अंकित गांधी द्वारा किया गया एवं अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि

"रैगिंग जैसी कुप्रथा हमारे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गरिमा और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। हमें मिलकर ऐसा वातावरण बनाना होगा जहां हर छात्र सम्मान और सुरक्षा के साथ अपने लक्ष्य प्राप्त कर सके।"

     एंटी रैगिंग सप्ताह के दौरान छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करना, रैगिंग न करने की शपथ लेना शामिल था। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित एंटी रैगिंग सेल्फी कॉर्नर और सोशल मीडिया कैंपेन के माध्यम से भी जागरूकता बढ़ाई गई। विश्वविद्यालय ने रैगिंग के दुष्परिणामों पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की, जिसने सभी को गहरे असर से जोड़ा।

     छात्रों ने पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेकर रचनात्मकता से रैगिंग विरोधी संदेश दिए। इस दौरान उपकुलसचिव इंजीनियर नरेश अरोड़ा ने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रत्येक भवन में रैगिंग को रोकने हेतु पोस्टर्स लगवाए जा चुके है एवं छात्रों द्वारा ऑनलाइन एंटी रैगिंग फॉर्म भरवाएं जा रहे है जिससे रैगिंग की घटनाओं की रोकथाम और प्रभावी निगरानी सुनिश्चित होगी |

     18 अगस्त को एंटी रैगिंग सप्ताह का विधिवत समापन हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय परिवार ने रैगिंग मुक्त कैंपस बनाने का संकल्प पुनः दोहराया। एंटी रैगिंग सप्ताह के समापन अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. रश्मि जैन ने कहा,

     "रैगिंग किसी भी शिक्षण संस्थान की गरिमा के खिलाफ है। रैगिंग जैसी किसी भी प्रकार की गतिविधि न केवल अनुशासन के विपरीत है, बल्कि यह हमारे शिक्षा और संस्कारों की मूल भावना को भी आहत करती है। मैं आप सभी से अपेक्षा करती हूँ कि आपसी सद्भाव, मित्रता और सहयोग की भावना को बढ़ावा दें तथा किसी भी स्थिति में रैगिंग से संबंधित गतिविधियों से दूर रहें। यदि आपको कभी भी किसी प्रकार की रैगिंग की घटना का अनुभव हो या जानकारी मिले, तो बिना संकोच इसकी सूचना संबंधित प्राधिकारियों को दें। आपकी पहचान सुरक्षित रखी जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

     प्रो चेयरपर्सन अंशु सुराना ने यूओटी के सभी सदस्यों को सक्रिय भागीदारी हेतु धन्यवाद देते हुए अपने संदेश में कहा कि "रैगिंग एक सामाजिक बुराई है जिसे समाप्त करना हम सभी का कर्तव्य है। हमें विश्वविद्यालय को सुरक्षित और सकारात्मक स्थान बनाना होगा। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारा विश्वविद्यालय ऐसा स्थान बने जहाँ छात्र बिना भय के अपनी शिक्षा जारी रख सकें।"

     कुलसचिव डॉ. अनूप शर्मा ने भी इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर जोर देते हुए कहा "रैगिंग हमारे कैंपस में किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। यह न केवल छात्रों की मानसिक और शारीरिक सुरक्षा को प्रभावित करता है, बल्कि हमारे संस्थान के मूल्य और सम्मान को भी ठेस पहुँचाता है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि एक-दूसरे का सम्मान करें और एक सुरक्षित, सकारात्मक और समावेशी शिक्षा का माहौल बनाए रखें। रैगिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे |

     कार्यक्रम की संयोजक डॉ. वंदना सिंह ठाकुर और सह-संयोजक डॉ. रजनी माथुर ने सभी संकाय सदस्यों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया।