सेना के कोरोना वॉरियर्स के सम्मान पर बोले अमित शाह- बढ़ेगा आत्मविश्वास

     कोविड 19 के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभा रहे कोरोना योद्धाओं पर सेना के रविवार को पुष्प वर्षा किए जाने के ऐलान पर अमित शाह ने कहा है कि इससे मनोबल और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद भी कहा। 



     अमित शाह ने ट्वीट किया, 'मुझे यकीन है कि सशस्त्र बलों के इस निर्णय से हमारे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मचारियों, सुरक्षा और मीडिया कर्मियों का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ेगा। हम एक राष्ट्र के रूप में इस समय अपने कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देने के लिए एकजुट हैं।'


   एक अन्य ट्वीट में शाह ने कहा, 'हमारी सेनाओं की तुलना में हमारी मातृभूमि को सुरक्षित रखने के महत्व को और कौन समझ सकता है।' कोरोना वायरस के संकट के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने ऐलान किया है कि रविवार को तीनों सेना कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके ऐलान की सराहना की है। तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जनरल रावत बताया था कि कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वायुसेना का एक फ्लाई पास्ट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम जाएगा, जबकि दूसरा डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच उड़ान भरेगा। इस फ्लाई पास्ट में ट्रांसपोर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल होंगे।


   जनरल रावत ने यह भी कहा कि हम सभी कोरोना योद्धा का शुक्रिया अदा करते हैं। डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिस, होमगार्ड, डिलिवरी ब्वॉय और मीडिया सरकार का संदेश जनता तक पहुंचा रहे हैं कि मुश्किल समय में भी जिंदगी को कैसे जारी रखना है।