शराब की दुकान खुलते ही लगी लंबी लाइन, सोशल डिस्टेंसिंग ध्वस्त 
                                             मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)

 

     जिला मुरादाबाद में शराब की दुकानें खुलते ही नगर में अलकोहल प्रेमियों की लंबी लाइन लग गई और देखते ही देखते सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. कहीं-कहीं पर पुलिस को कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा साथ ही दुकानों के बाहर खड़े बेतरतीब वाहन को सीज किया गया । दूसरी तरफ जनधन खातों में आये रुपयों को निकालने के लिए सुबह से ही बैंकों के बाहर भीड़ जमा हो गई । जिले में तकरीबन 16 हज़ार महिलाओं ने 80 लाख रुपए अपने खातों से निकाले ।

(Photo - मुरादाबाद में शराब की दुकान खुलते ही लगी लंबी लाइन)

 


 

     इधर मुरादाबाद में कोरोना का कहर लगातार जारी है अब तक मुरादाबाद में 111 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल सैंपलिंग अब तक 2319 हुईं है जिसमें 1712 मरीजों की रिपोर्ट नेगटिव आई है जबकि 405 मरीजों की रिपोर्ट प्रतिक्षारत हैं और 50 मरीज निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ठीक हो कर घर वापिस जा चुके है जबकि जिले में अब तक कोरोना से कुल 5 मौतें हो चुकी हैं । बाहर से आ रहे प्रवासी  मजदूरोँ के लिए शहर में 3 शिक्षण संस्थानों को शेल्टर होम में बदला जा चुका है जो इस प्रकार है: गाँधी नगर पब्लिक स्कूल, हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज और मौलाना आजाद गर्ल्स कॉलेज ।