कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। इसे फैलने से रोकने के लिए देशों में लॉकडाउन लागू किया गया। लोगों से घरों में रहने की अपील की गई। हालांकि, अब लोगों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए धीरे-धीरे छूट दी जा रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर से बाहर घूमने निकलीं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है।
सनी ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो एक गार्डन में पानी के फव्वारे के पास बैठी हुई हैं। उन्होंने मास्क भी पहना हुआ है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गार्डन में ताजी हवा खाने और प्रकृति की सुंदरता देखने आई हूं।
सनी लॉकडाउन में ही अपने पति और बच्चों के साथ मुंबई से लॉस एंजिल्स गई थीं। कोरोना वायरस से बच्चों को बचाने के लिए सनी लियोन ने ये फैसला लिया है। सनी ने इंस्टाग्राम पर बच्चों संग तस्वीर शेयर की है जिसमें वो गार्डन की सीढ़ियों पर बैठी नजर आ रही हैं। तस्वीर में उनकी बेटी निशा, बेटे नोह और आशेर बैठे हैं। सनी लियोन ने इस तस्वीर के साथ इस खबर को कन्फर्म किया है कि वो विदेश में हैं।