कोरोना की लड़ाई में रेलवे एक बार फिर सरकार की सबसे बड़ी मददगार बनकर सामने आ रही है। रेलवे ने कोरोना के इलाज के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अपने डिब्बों को आईसोलेशन कोच में परिवर्तित किया है। अब राज्यों से डिमांड के आधार पर इन डिब्बों को संबंंधित राज्यों तक पहुंचाया जा रहा है। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलंगाना और दिल्ली ने रेलवे से करीब 70 डिब्बों की मांग की है। बता दें कि इससे पहले रेलवे देश भर से श्रमिकों को लाने ले जाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था कर चुकी है। इसमें रेलवे ने करीब 50 लाख से ज्यादा मजदूरों को उनके घर तक पहुचाया है।
भारतीय रेलवे की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे को तेलंगाना सरकार की ओर से मॉडिफाइड आइसोलेशन कोच की मांग आई है। तेलंगाना सरकार ने 60 मॉडिफाइड आइसोलेशन कोच रेलवे से मांगे हैं। ये कोच सिकंदराबाद, काचिगुडा, आदिलाबाद में तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही दिल्ली की ओर से भी मॉडिफाइड आइसोलेश कोच की मांग आई है। दिल्ली सरकार ने ऐसे 10 कोच मांगे हैं।