मुरादाबाद में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा इस गर्मी के मौसम में जनता के लिए जल व्यवस्था हेतु कच्चे मटकों में पानी भरकर व रूह अफजा शरबत का वितरण किया गया. सभा द्वारा यह कार्य कांट रोड स्थित अकबर के किले के पास सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लगातार जून के महीने में किया जाएगा।
कायस्थ महासभा के पदाधिकारी प्रदीप सक्सेना (एडवोकेट, जिला अध्यक्ष मुरादाबाद) ने बताया कि इस कार्य के लिए एक लड़के को निरंतर बैठने के लिए रखा गया है ताकि यह कार्य निर्विघ्न चलता रहे. समय-समय पर कायस्थ महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी इस कार्य में सहयोग करते रहेंगे।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, मुरादाबाद द्वारा दैनिक जागरण जल सेवा का शुभारंभ अकबर किले के पास कांट रोड पर किया गया. इस अवसर पर प्रदीप सक्सेना एडवोकेट जिला अध्यक्ष, नीतू सक्सेना मंडल अध्यक्ष, पंकज सक्सेना मंडल उपाध्यक्ष, मंजू लता सक्सेना जिला महिला अध्यक्ष, डॉ वैभव सेठ, शुभम सक्सेना जिला अध्यक्ष युवा, विवेक भटनागर महानगर अध्यक्ष, विधु सिन्हा आदि ने सहयोग कियाl