लद्दाख में LAC पर भारत-चीन के बीच तनातनी जारी है. चीनी सैनिकों के घुसपैठ के बाद से भारतीय सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. दोनों देशों के बीच इस मसले को बातचीत से सुलझाने की कोशिश हो रही है, लेकिन अभी तक हल नहीं निकला है.
(Satellite Photo)
मंगलवार को दोनों देशों के बीच डिविजनल कमांडर स्तर की बैठक हुई. इस मसले पर डिविजनल कमांडर स्तर ये तीसरी बैठक है. इससे पहले ब्रिगेडियर और कर्नल रैंक के अधिकारियों की कई मौके पर बातचीत हो चुकी है. LAC पर तनाव कम करने के लिए सेना के साथ-साथ राजनयिक स्तर पर भी बातचीत चल रही है.
वहीं, नई सैटेलाइट इमेज आने के बाद LAC पर चीनी सैनिकों की बड़ी संख्या में घुसपैठ को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. एक तरफ कहा जा रहा है कि ताजा जारी सैटेलाइट इमेज में बहुत अधिक संख्या में चीनी सैनिकों के घुसपैठ के आसार कम दिख रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि 5,000 से अधिक चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर आ गए हैं.
न्यूज प्रोग्राम में सुरक्षा विश्लेषक अभिजीत अय्यर मित्रा ने कहा कि सैटेलाइट इमेज में जिस तरह से चीनी सैनिकों की हरकत सामने आई है. उससे लगता है कि बहुत ही कम संख्या में चीनी सैनिक सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय हैं. ऐसे में LAC पर 5 हजार हजार चीनी सैनिकों का पहुंचना वाजिब नहीं लगता है क्योंकि सैटेलाइज इमेज जारी करने वाले भी काफी पढ़-लिखे होते हैं. उन्होंने कहा कि सैटेलाइट इमेज जारी होने के बाद हमें बहुत कम चीजें मिलीं, जो यह प्रतीत करती हैं कि किसी भी तरह की घुसपैठ (एलएसी पर) हो रही है.