एक्ट्रेस को धमका कर मांग रहे थे फिरौती, अब पुलिस के हत्थे चढ़े 4 लोग

     बुधवार को केरला पुलिस ने चार लोगों को जबरन पैसा वसूली मामले में गिरफ्तार किया है. ये आरोपी साउथ इंडियन एक्ट्रेस शामना कासिम को काफी समय से धमका रहे थे और उनसे पैसौं की मांग कर रहे थे. शामना कासिम के पिता ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. खबर के मुताबिक मारडू पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. 



     पुलिस अधिकारी ने बताया, 'मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें ज्यूडिशरी कस्टडी में भेज दिया गया है.' शामना ने 2007 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने मल्यालम, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है. शामना कासिम के पिता ने अपनी शिकायत में दर्ज कराया था कि आरोपी उन्हें कोई वीडियो लीक करने की धमकी दे रहे थे. एक्ट्रेस और उनके पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों का फोन ट्रेस करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है. 


     एक मल्यालम चैनल से बात करते हुए शामना ने कहा, 'मैनें ही अपने पिता से इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा था ताकि आगे जाकर कोई इस तरह के जाल में ना फंस जाए. ये कोई जबरन पैसा फसूली का गिरोह लगता है.'  पुलिस ने भी ये बताया है कि, 'ये फिरौती मांगने वालों का पूरा रैकेट है जो लोगों को फंसा कर उनसे जबरन पैसे वसूली करता है. शामना कासिम की शिकायत के बाद इस गिरोह का भांडाफोड़ हो गया है. अब आगे जाकर ये किसी से भी जबरन वसूली नहीं कर पाएंगे.'