कीचड़ से भरे गड्ढे में गिर गया हाथी का बच्चा, वन विभाग की टीम ने बचाया

      मालबाजार के जंगलों से वन विभाग ने हाल ही में एक छोटे से हाथी के बच्चे को रेस्क्यू किया है. ये हाथी का बच्चा मालबाजार में जंगल के पास एक गड्ढे में गिर गया था और कीचड़ से निकलने के लिए छटपटा रहा था. वन विभाग के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए हाथी के बच्चे को निकाला और अब वह सुरक्षित है.





     बीट ऑफिसर बिजय गुरुंग के नेतृत्व में दो घंटे तक हाथी के बच्चे को निकालने का प्रयास चला. वहीं खुनिया रेंज के रेंजर राजेश्वर राज कुमार ने कहा कि कुमानी बीट ने बहुत बढ़िया काम किया है. हा​थी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. हमें खबर देने के बाद, टीम उसे निकालने में जुट गई. चूंकि हमें पहुंचने में देरी होती, इसलिए टीम ने रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया था. दूरी बहुत ज्यादा दी और हमें पहुंचने में समय लगा. हमारे यहां पहुंचने के बाद इंस्ट्रक्शन के मुताबिक टीम ने काम किया और हाथी को बचाया जा सका.

     वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि निकालने के तुरंत बाद हाथी का बच्चा जंगलों में अपने दल के साथ घुल मिल जाने के लिए निकल गया.