जयपुर में आज रविवार दोपहर 12:00 से एक राष्ट्रीय ऑनलाइन सेमिनार, कोविड-19 महामारी के दौरान फेक न्यूज और फेक्ट चैक मे मीडिया की भूमिका, का आयोजन किया गया. यह आयोजन मीडिया कौंसिल ऑफ हूमन राइट और INDIA JOURNALIST SECURITY COUNCIL (Rajasthan ) के संयुक्त बेनर तले किया गया. यह आयोजन प्रथम बार किया गया जो कि पूर्ण रूप से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ |
इस कांफ्रेंस डॉ. कृष्ण कुमार रत्तू (पूर्व उप- महानीदेशक, दूरदर्शन केन्द्र, चंडीगढ़। वर्तमान में डायरेक्टर स्कूल ऑफ़ मीडिया स्टडीज, JNU जयपुर) संजीवा अपाडो गारू, कार्यक्रम अधिकारी, मॉरीशस ब्रॉड कास्टिंग कारपोरेशन, डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा (आगरा), प्रोफेसर एन. लक्ष्मी अय्यर (सेंट्रल यूनिवर्सिटी अजमेर), प्रोफेसर हिम्मत सिंह जडेजा (एडवाइज़र मीडिया डिपार्टमेंट, JNU, जयपुर) डॉ. अदिति पारीख (IIS यूनिवर्सिटी, जयपुर), डॉ. भारती ( Academic स्पीकर) सहित अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये। यह भी निश्चय किया गया कि नियमित अंतराल से इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, जिस से अधिक से अधिक लोग प्रतिभागी बन अपने विचार व्यक्त कर सकें।
कॉन्फ्रेंस के अंत मे आयोजक डॉ.योगेंद्र कुमार शर्मा एवं संयोजक डॉ. संजय सक्सेना ने सभी वक्ताऔ व प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।