मुरादाबाद संक्षिप्त समाचार संवाददाता (राहुल वैश्य) से -
जिला मुरादाबाद में 2 अधिवक्ताओं को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर मुरादाबाद की कचहरी को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया. खबर लिखे जाने तक कचहरी के सेनेटाइज़ेशन का कार्य जारी था ।
जिले में मंगलवार रात 44 नए मामले सामने आये हैं, जिसके बाद मुरादाबाद में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 800 पार हो गया जबकि सक्रिय मरीज 291 है और 31 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।
(Photo - पुलिस महानिदेशक बरेली जोन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद, अपराध की रोकथाम हेतु पुलिसबल के साथ थाना बिलारी क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त करते हुए )
कोरोना नियंत्रण व्यवस्था का जायजा लेने जिलाधिकारी खुद सड़क पर उतरे. बाइक पर बिना मास्क लगा कर जा रहे सवारों को मास्क लगाने की हिदायत दी ।
इधर सीबीएसई ने 10th क्लास का रिजल्ट आज जारी कर दिया जिसमें पड़ोसी जिला रामपुर की आरीशा उत्तर प्रदेश राज्य की टॉपर बनी. उन्होंने 500 में 497 नंबर प्राप्त किए. वहीं मुरादाबाद के पीएमएस स्कूल के आर्यन ने 99.2 % अंक हासिल किये।
आज देर शाम उत्तर प्रदेश सरकार ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया कि उत्तर प्रदेश में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉक डाउन नही लगेगा, प्रदेश में लॉक डाउन की प्रक्रिया पहले की तरह यानि वीकेंड ही रहेगी ।