पत्रकार प्यारे मियां के काले कारनामों का लगातार खुलासा हो रहा है। खुलासे के साथ ही उस पर शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार को उस घर से छापेमारी के दौरान अय्याशी के सामान मिले हैं। वह अपने एक फ्लैट में डांस बार चलाता था। वहीं, खुलासे के बाद कई सफेदपोशों के चेहरे भी बेनकाब होंगे, जो पत्रकार प्यारे मियां के महफिल में आते थे। वहीं, प्यारे मियां की चंगुल से छुट्टी लड़कियों ने कई खुलासे किए हैं।
प्यारे मियां के पाप की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। पुलिस ने लगातार उसके ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। एसआईटी का नेतृत्व एसपी साउथ साईं कृष्णा करेंगे। उनकी टीम में एएसपी रजत सकलेचा, डीएसपी हिमानी सोनी, सीएसपी उमेश तिवारी, टीआई शाहपुरा, टीआई महिला थाना, टीआई टीटी नगर, टीआई रातीबड़, टीआई कोहेफिजा और टीआई श्यामला हिल्स शामिल हैं।
अब्बू बुलाती थी लड़कियां - परिवरिश के नाम पर जिन लड़कियों का प्यारे मियां शोषण करता था, वह उसे अब्बू कह कर बुलाती थी। उन्हीं लड़कियों की आबरू से वह खेलता था और दूसरी जगह भी भेजता था। पूछताछ के दौरान एक लड़की ने बताया कि अब्बू लड़कियों को लेकर विदेश यात्रा भी करते थे। वह दुबई, सिंगापुर और थाईलैंड का दौरा किया है। वह 7-8 साल से ऐसी गतिविधियों में शामिल है। साउथ एसपी साईं कृष्णा ने कहा है कि वह विदेश न भाग जाए, इसलिए हमने लुकआउट नोटिस जारी किया है।