हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे थे. खबर आई कि अमिताभ बच्चन ठीक हो गए हैं. जी हां, माना जा रहा है कि बिग बी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है और उन्हें कुछ ही दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. हालांकि अमिताभ ने खुद ट्वीट कर इन खबरों पर विराम लगा दिया है.
अमिताभ इस समय मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं. खबर आई कि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद अब 2-3 दिनों में बिग बी घर लौट सकते हैं. हालांकि बिग बी ने खुद ट्वीट कर इसे गलत बताया है. उन्होंने लिखा- ये खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और गंभीर झूठ है!!
अमिताभ बच्चन लगातार ट्विटर की मदद से अपने फैन्स से जुड़े हुए हैं और उन्हें दुआ करने के लिए शुक्रिया कह रहे हैं. फैन्स पूरे मन से महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. कई फैंस ने अपने घर और एरिया में पूजा का आयोजन भी किया था. देशभर के लोग अमिताभ के जल्द ठीक होने की आस लगाए बैठे हैं.