अपनी खराब तबीयत की अफवाह सुनकर हेमा मालिनी ने वीडियो शेयर कर कहा- मुझे कुछ नहीं हुआ है "राधे-राधे"

     अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल होने लगी कि हेमा मालिनी की भी तबीयत बिगड़ गई है और वह हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इन खबरों के वायरल होने के बाद हेमा मालिनी ने खुद इस पर रिएक्शन दिया।



     हेमा ने अपना वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह कहती हैं, 'राधे-राधे, मेरी तबीयत ठीक नहीं है, मैं हॉस्पिटल में एडमिट हूं। ऐसी खबर बहुत फैल रही है, लेकिन मैं आप सभी को बता दूं कि मुझे कुछ नहीं हुआ है। मैं बिल्कुल ठीक हूं। आपके प्यार और भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से मैं एकदम स्वस्थ हूं। आपकी चिंता के लिए धन्यवाद'।


बेटी ईशा ने भी कहा- मां ठीक है


     ईशा देओल ने भी अफवाहों को सुनने के बाद ट्वीट किया, 'मां एकदम ठीक हैं और फिट हैं। उनकी तबीयत खराब के बारे में जो न्यूज फैल रही है वह एकदम फेक है। किसी भी रूमर पर रिएक्ट न करें। उन लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मां के स्वास्थ्य के लिए चिंता जताई'।