बार्टन के बयान से भड़का चीन, ब्रिटेन से कहा- बीच में ना पड़ो, हम और भारत देख लेंगे

      भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने गुरुवार को लद्दाख में चीन की गतिविधियों को चिंताजनक करार दिया तो इससे नाराज हो कर चीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी. चीनी राजदूत सन वेईदोंग ने कहा कि चीन पर ब्रिटिश उच्चायुक्त फिलिप बार्टन का बयान गलतियों और फर्जी आरोपों से युक्त है.


(फोटो - LAC) 



     भारत में चीनी राजदूत वेईदोंग ने कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद एक द्विपक्षीय मुद्दा है और दोनों देशों के पास अपने मतभेद सुलझाने के लिए पर्याप्त सूझबूझ और क्षमता है. वेईदोंग ने कहा कि भारत-चीन के विवाद में किसी तीसरे पक्ष को दखल देने की जरूरत नहीं है. अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन के साथ भी चीन की तकरार बढ़ती जा रही है.


     ब्रिटिश उच्चायुक्त फिलिप बार्टन ने गुरुवार को भारत-चीन के बीच तनाव कम करने की कोशिशों का स्वागत किया था. हालांकि, बार्टन ने ये भी कहा था कि हॉन्ग कॉन्ग और LAC  में चीन की कार्रवाई चिंताजनक है. उन्होंने शिनजियांग प्रांत में वीगर मुस्लिमों के मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर भी चीन की आलोचना की. बार्टन ने कहा कि ब्रिटेन चीनी गतिविधियों से उपजी चुनैतियों से पूरी तरह अवगत है और उनसे निपटने के लिए अपने करीबी सहयोगी अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहा है.