बेंगलुरु लॉकडाउन से फ्री, सख्ती कन्टेन्मेंट जोन्स में रहेगी - येदियुरप्पा

     देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से 11 लाख 55 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं, अब तक 28 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि बेंगलुरु में बुधवार से लॉकडाउन नहीं रहेगा और सिर्फ कन्टेन्मेंट जोन्स में ही सख्ती रहेगी.



     मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, बुधवार से कोई लॉकडाउन नहीं होगा, लोगों को काम पर लौटने की जरूरत है, अर्थव्यवस्था भी बहुत महत्वपूर्ण है. हमें स्थिर अर्थव्यवस्था को बनाए रखते हुए कोरोनावायरस से लड़ना होगा. लॉकडाउन समाधान नहीं है, अब प्रतिबंध केवल कन्टेन्मेंट जोन्स में रखा जाएगा


     मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'महाराष्ट्र और तमिलनाडु से आए लोगों ने कर्नाटक में COVID-19 मामलों को बढ़ाया है. विशेषज्ञों ने 5T की रणनीति का सुझाव दिया है, जिसमें ट्रेस, ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट एंड टेक्नोलॉजी शामिल है.