बिजली विभाग ने शख्स को भेजा 10 करोड़ रुपये का बिजली बिल - होश उड़ गए

     जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सीमावर्ती गांव के रहने वाले एक शख्स को तब जोर का झटका लगा, जब बिजली विभाग ने उसे 10 करोड़ रुपये बिजली बिल पकड़ा दिया। बिल देखते ही शख्स हैरान हो गया। यह पहली बार नहीं हुआ है, जब बिजली विभाग ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को कई गुना ज्यादा बिल देने के लिए बिजली बिल भेजा हो। पुंछ जिले के मेंढर सब डिवीजन में गुहरियन शेइकलियन गांव के रहने वाले फिरोज दीन के बेटे मोहम्मद हनीफ के घर 'सिर्फ 10,08,38,138 रुपये' का बिजली बिल आया।



     गलत बिजली बिल मिलने की वजह से युवक ने गांव के सरपंच से मुलाकात की है और बिजली बिल को दुरुस्त कराने की मांग की। पुंछ जिले के कमिश्नर राहुल यादव ने कहा, 'यह कर्मचारी के स्तर पर गलती हुई, जिसे ठीक कर दिया जाएगा। पूरी जानकारी तो बिजली विभाग ही देगा, पर हां यह कम्प्यूटर की गलती है।' 


      उन्होंने कहा कि हो सकता है कि दो बार मीटर रीडिंग ले ली गई हो। वहीं, दस करोड़ रुपये का यह बिजली बिल पीडीडी सब डिविजन मेंढर के एईई कार्यालय से भेजा गया था।