डाक्टर अनूप कुमार श्रीवास्तव प्रधान आयुक्त (सेवा निवृत्त) भारत सरकार
को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना
हाल ही में समाज के कई संगठनों तथा समाज के प्रबुद्ध जनों ने नई दिल्ली हाऊस कनाट प्लेस, दिल्ली में आज के वर्तमान भारत में समाज की स्थिति पर गहन चर्चा करते हुये राजनीतिक पार्टी बनाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया तथा सर्व-धर्म और सभी जातियों को साथ लेकर और आज की वर्तमान समाजिक,अर्थिक ,बेरोजगारी ,शिक्षा के लिए कार्य करते हुये तथा वर्तमान में धर्म और जातिवाद से खिलवाड कर आपसी भाईचारे, प्रेम और देश के प्रति निष्ठा से खिलवाड़ कर भारत का माहौल खराब करने वाले राजनैतिक संगठनो के खिलाफ एक सुर में आवाज उठाते हुये डाक्टर अनूप श्रीवास्तव, प्रधान आयुक्त (सेवा निवृत्त) भारत सरकार को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना।
डाक्टर अनूप श्रीवास्तव ने सभी को सम्भोधित करते हुये कहा कि - आज कोरोना वायरस के डर से लोग घर से भी नहीं निकल रहे हैं और आप सभी लोग इतनी भारी बरसात और ओलों तथा करौना जैसी घातक बीमारी की परवाह न करते हुये इतनी बड़ी संख्या में आप सभी ने पूरे देश से यहां पह पहुंच कर सिद्ध कर दिया कि हम सभी समाज की सेवा के लिए इस पृथ्वी पर आये हैं. हमारे पूर्वजों ने हमेशा सभी को एक समान समझ कर समानता के लिए कार्य किये हैं परन्तु वर्तमान में राजनैतिक संगठन हम सभी को बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब समय आ चुका है कि हमें अपने पूर्वजों के कार्यो को पूरा करने के लिए आगे आना होगा। हम सभी आज यह संकल्प लेते हैं कि हमारी राजनैतिक पार्टी आपसी भाईचारे, देश के हर नौजवान को रोजगार , हर गरीब छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा ,बेहतर स्वास्थ्य तथा हर व्यापारी जो आज टैक्सों के बोझ तले दब कर कर्ज में डूब कर व्यापार बन्द करने पर मजबूर है उसको सिर्फ एक टैक्स प्रणाली में लाकर, विकास और भारतीयता के लिये पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेगी।
यह देश हर धर्म और जाति का है, यहां पर हम सभी को उसी प्रेम और भाईचारे को कायम रखना है , जिसका सपना नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, सरदार भगत सिंह और अशफ़ाक़ उल्ला खां ने देखा था. पूरे देश को अब केवल कुछ औद्यो िगक घरानों के हाथ में सौंप कर पूरे देश के व्यापारियों के हालात , बैंकों से घटती विश्वसनीयता, देश के मजदूरों एवं किसानों की बढ़ती आत्महत्या, कामगारों की बदहाली , महिलाओं की असुरक्षा एवं समाज की व्यवस्थाओं के िचंताजनक होने पर डाक्टर अनूप श्रीवास्तव जी ने िचंता व्यक्त करते हुए, हर संभव मदद करने पर भी बल दिया। साथ ही " RASHTRAVADI VIKAS PARTY" नाम के प्रस्ताव को रखा जिसमें सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने "RASHTRAVADI VIKAS PARTY" के नाम पर अपनी सहमति प्रदान की तथा "RASHTRAVADI VIKAS PARTY" को निर्वाचन आयोग में पंजीकृत कराने की कार्यवाई शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए टीम का गठन करने की घोषणा की गयी.
"राष्ट्रवादी विकास पार्टी का ड्राफ्ट घोषणापत्र"
विभिन्न विषयों को अपनी प्रतिबद्धता समझ कर देश हित के लिए संवेदनशील मुद्दों को भी जगह दी गई है। इस घोषणा पत्र में वैचारिक भिन्नता की छाप दिखेगी। पार्टी के घोषणा पत्र के माध्यम से लोगो के सामने पार्टी की भूमिका को रेखांकित किया जा रहा है । पार्टी घोषणा पत्र सिर्फ पार्टी की घोषणा नहीं बल्कि उसकी सोच को भी दर्शाता है । राष्ट्रवादी विकास पार्टी हर भारतीय के सम्मान और स्वाभिमान के किये प्रतिबद्ध है।
“घोषण पत्र के मुख्य बिन्दु'
1. देश की एकता और अखंडता सर्वोपरि
2. पाक और चीन अधिकृत कश्मीर की वापसी एवं सभी प्रभागों में अवैध घुसपैठ को रोककर इन्हे
3. मुहतोड़ जवाब देना जाति, धर्म, गुट, और वंश पर आधारित राजनीति का परित्याग - आपसी सहयोग, सौहार्द, प्रेम, भाईचारा, शांति, प्रगति और समृद्ध की राजनैतिक पहल
4. एकल इकाई के रूप में सर्वजन समाज का समग्र विकास
5. सबके लिए एक ही प्रकार की शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं- गरीब-अमीर का अन्तर समाप्त
6. सामाजिक सुरक्षा की संवैधानिक गारंटी
7. लोकतंत्र एवं लोकतांत्रिक संस्थानों की स्वायत्तता
8. सर्वधर्म संभाव
9. भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी , न्यायिक और कल्याण उन्मुख प्रशासन,
10. रोग और कुपोषण मुक्त भारत
11. स्वच्छ वायु- स्वच्छ पेयजल की संवैधानिक गारंटी
12. रोजगार, भोजन और मकान की संवैधानिक गारंटी
13. GST - एक रजिस्ट्रेशन- सरल प्रक्रिया
14. 5 लाख तक आयकर मुक्त - सरल प्रक्रिया
15. नए लघु , कुटीर, छोटे,मझले उद्योगों का ऑनलाइनआवेदन और संस्तुति । 25 लाख रुपये तक ऋण का भुगतान तथा किश्त 1 वर्ष बाद से 3 % ब्याज पर देय
16. ऑनलइन 24*7 विशेष शिकायत केन्द्र - एक सप्ताह में निपटान
17. कृषि और कृषकों को विशेष महत्व
18. ग्राम्य केंद्रित खाद्य प्रसंस्करण
19. ग्रामीण क्षेत्र के भूमिहीनों को एक एकड़ जमीन और शहरी भूमिहीनों को मकान के लिए नई नीति
20. हर धर्म और जाति के मेधावी बच्चों के लिए छात्रवृति की व्यवस्था
21. महिला, गरीब, मजदूर,किसान, अल्संख्यक और दलितों को उनके कानूनी हक की जानकारी देने और हक दिलाने की व्यवस्था।
22. प्राथमिकता पर निश्चित अवध में खाली पड़े सरकारी पदों को भरने की प्रक्रिया
23. RVP समर्पित है देश के सभी बहादुर सैनिकों तथा अर्ध सैनिकों के सम्मान और गौरव की रक्षा के लिए। हमारे लिए वे सभी राष्ट्रीय सम्मान का विषय हैं।
24. संकल्प पत्र में किये गए वादों के प्रति राष्ट्रवादी विकास पार्टी प्रतिबद्ध है। यदि सेवा का अवसर मिला तो पार्टी इसे पूरा अवश्य करेगी।