ईरान में पावर प्लांट में लगी आग, किसी से हताहत होने की ख़बर नहीं

     ईरान से मिल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक़ देश के दक्षिणी हिस्से में एक पावर प्लांट में आग लगने की घटना सामने आई है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आया है जिसमें अहवाज़ शहर में मौजूद मेधाज ज़रगान पावर प्लांट से काले धुएँ का ग़ुबार निकलता दिख रहा है. इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई ख़बर सामने नहीं आई है.


(Photo - मेडिकल क्लीनिक में हुए धमाके के बाद)



     हाल में दिनों में ईरान में कई हादसों की ख़बर है. कुछ ही दिन पहले ईरान के नतान्ज़ स्थित भूमिगत परमाणु संयंत्र में एक धमाका हुआ था और आग लग गई थी. ईरान के अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के पीछे साइबर हमला हो सकता है. सालों पहले ईरान का ये परमाणु संयंत्र साइबर हमले के निशाने पर रह चुका है.


     इससे पहले इसी सप्ताह मंगलवार यानी 30 जून को तेहरान के उत्तर में मौजूद एक मेडिकल क्लीनिक में धमाका हुआ था जिसमें 19 लोगों की मौत हुई थी. अधिकारियों के अनुसार इस हादसे की वजह गैस लीक था. वहीं जून 26 को तेहरान के पूर्व में मौजूद पारचिन सैन्य अड्डे में एक धमाका हुआ था. इस सैन्य अड्डे में सेना के लिए हथियार बनाने का काम किया जाता है. अधिकारियों के अनुसार अड्डे के बाहर मौजूद गैस स्टोरेज से गैस लीक होने के कारण ये हादसा हुआ.