मनोरंजन जगत से एक के बाद एक बुरी खबरें आ रही हैं. टीवी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय के दम पर जगह बनाने वाले एक्टर अनुपम श्याम की सेहत खराब हो गई है. अनुपम श्याम को गोरेगांव के लाइफलाइन अस्पताल में है भर्ती कराया गया. काफी फिल्मों में काम कर चुके अनुपम ने इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई है.
ख़बरों की मानें तो अनुपम श्याम देर रात गिर गए थे. वो कुछ दिनों से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं . अनुपम श्याम के खराब सेहत की खबर सुनने के बाद अभिनेता मनोज बाजपेयी ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
अनुपम श्याम ने स्टार प्लस टीवी शो 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन सिंह का रोल प्ले किया था और इस शो से उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया था. अनुपम श्याम ने सिर्फ टीवी जगत से सुर्खियां हासिल नहीं की हैं, बल्कि कई बॉलीवुड फिल्मों में भी वो शानदार रोल में नजर आ चुके हैं. अनुपम ने 'लज्जा', 'नायक', 'दुबई रिटर्न', 'परजानिया', 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'शक्ति: द पावर', 'बैंडिट क्वीन', अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में भी काम कर चुके हैं.