ICC ने T20 वर्ल्ड कप 2020 किया स्थगित

IPL का रास्ता हुआ साफ ---


    कोरोना महामारी के चलते पिछले कई महीनों से ICC T20 वर्ल्ड कप को लेकर चल रही अटकलों पर क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने विराम लगा दिया है। ICC ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने का फैसला किया है। जिसे उसने सोमवार को हुई ऑनलाइन मीटिंग में ये अहम फैसला लिया। T20 वर्ल्ड कप के टलने से इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है क्योंकि BCCI आईपीएल के आयोजन के लिए सितंबर-नवंबर विंडो पर नजरे गड़ाये हुए थी जो अब T20 वर्ल्ड कप के टलने से आईपीएल के लिए उपलब्ध हो गयी है।





     T20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने विक्टोरिया राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मई महीने में ही इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी में असमर्थता जाहिर कर दी थी।




      हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि भारत में कोरोना वायरस महामारी के खतरे को मद्देनजर रखते हुए आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होने की संभावना है। BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कह चुके हैं कि बोर्ड की पहली प्राथमिकता इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन है। गांगुली ये भी स्पष्ट कर चुके हैं कि अगर आईपीएल का आयोजन भारत में संभव नहीं हुआ तो हम विदेश में आयोजन पर विचार कर सकते हैं।