ITBP के जवान अब चीनी सैनिकों को उनकी भाषा में देंगे जवाब

     गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के बाद से ही भारत हर तरीके से तैयार रहना चाहता है. हाल के दिनों में सीमा पर भारत की तरफ से हथियारों की तैनाती बढ़ाई गई है. इसके साथ ही अब ITBP (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) चीन के सैनिकों को उनकी भाषा में जवाब देने की भी तैयारी कर रहा है. ITBP, लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के फ्रंट लाइन पर डिफेंस के तौर पर तैनात होती है. जब भी चीनी सैनिक घुसपैठ करते हैं तो सबसे पहले ITBP से ही इनका मुकाबला होता है. हालांकि इस मुकाबले के दौरान चीनी सैनिक की भाषा को लेकर भारतीय जवानों को दिक्कत जरूर आती है.



     यही वजह है कि कई बार चीन के बर्ताव को हमारे जवान समझ नहीं पाते हैं. लेकिन अब LAC पर तैनात हर भारतीय जवान चीन को उसी की भाषा में जवाब दे सकेगा. गलवान में चीन के साथ हुई खूनी झड़प के बाद ये तय हुआ कि अब भारतीय जवान चीनी भाषा समझकर उनके जवानों की मंशा पहले ही डिकोड कर लेंगे. यही वजह है कि मसूरी स्थित ITBP एकेडमी में ITBP के कमांडो को चीन की भाषा मंदारिन सिखाई जा रही है.


     जवानों को चीनी भाषा सिखाने की जिम्मेदारी ITBP के चाइनीस लैंग्वेज डिपार्टमेंट की है. जहां इससे जुड़े पाठ्यक्रम को नया रूप देने की योजना पर काम चल रहा है. ITBP से मिली जानकारी के मुताबिक कमांडो ट्रेनिंग के दौरान ही चीनी भाषा की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी.