किशोर कुमार के मशहूर गाने ''आ चल के तुझे मैं लेके चलूं'' से लेकर ''हम होंगे कामयाब एक दिन'' तक राजस्थान कांग्रेस के विधायक जयपुर के एक शानदार होटल में ठाठ-बाट के साथ अपना वीकेंड एन्जॉय कर रहे हैं. मंगलवार को कोर्ट की सुनवाई से पहले ये सभी विधायक जयपुर के 1 होटल में रुके हुए हैं. मंगलवार को अदालत की सुनवाई तय करेगी कि बागी नेता सचिन पायलट और 18 कांग्रेस विधायकों को स्पीकर द्वारा अयोग्य घोषित किया जा सकता है या नहीं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडयो में कांग्रेस के कई विधायक एक साथ सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और कॉफी बिस्कुट के साथ गानें गाते नजर आ रहे हैं. इन्ही में से सिरोही के निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा किशोर कुमार की फिल्म ''दूर गांव की छांव'' का गाना गाते हुए दिखाई दिए. तो वहीं बाकि सभी विधायक उनके साथ ''हम होंगे कामयाब'' गाते हुए नजर आए. वीडियो में कांग्रेस के विधायक अविनाश पांडे भी दिखाई दे रहे हैं.
देखने की बात ये भी हे कि कोई भी विधायक ना तो मास्क लगाए हुए है और ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा हे. सब सत्ता के इंतजार में बैठे हैं।