कोरोना की चपेट में आ रही है दिल्ली की 23% आबादी

     देश में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले में भारत में कोरोना की मृत्यु दर कम है. मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में प्रति 10 लाख की आबादी पर 837 केस हैं.



     कई देशों की तुलना में भारत में मामले कम हैं. वहीं, दिल्ली की 23 फीसदी आबादी कोरोना की चपेट में आ चुकी है. राजधानी के शाहदरा इलाके में संक्रमण सबसे ज्यादा पाया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के OSD राजेश भूषण ने कहा कि WHO की गाइडलाइन कहती है कि 10 लाख की आबादी पर 140 टेस्ट हर रोज होने चाहिए. देश में अभी 80 टेस्ट प्रतिदिन हर 10 लाख की आबादी पर हो रहे हैं. भारत के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पॉजिटिविटी रेट राष्ट्रीय पॉजिटिविटी रेट की तुलना में कम है.