लाहौर के गुरुद्वारे को मस्जिद बनाया जाएगा

     भारत ने सोमवार को पाकिस्तान हाई कमीशन में उन रिपोर्ट्स को लेकर कड़ा विरोध दर्ज करवाया, जिनमें कहा जा रहा है कि लाहौर के गुरुद्वारे को मस्जिद में तब्दील किया जा रहा है. ये ख़बरें लाहौर में नौलखा बाज़ार स्थित गुरुद्वारा शहीदी अस्थान को लेकर आ रही हैं, जिसे भाई तारू सिंह का शहादत स्थल माना जाता है. लेकिन दावा किया जा रहा है कि ये मस्जिद शहीद गंज की जगह है.



     1 ख़बर के मुताबिक़, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि गुरद्वारा शहीदी अस्थान भाई तारू जी एक ऐतिहासिक गुरुद्वारा है, जहां भाई तारू जी ने 1745 में "महा बलिदान" दिया था. सिख समुदाय की इस गुरुद्वारे में काफ़ी श्रद्धा है और इसे वो एक पवित्र स्थल मानते हैं.


     विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, "भारत के लिए ये घटना गंभीर चिंता का विषय है. पाकिस्तान के अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लिए न्याय की मांग उठ रही है." सरकार का कहना है कि भारत ने इस घटना को लेकर कड़े लहज़े में चिंता जताई है.