मुरादाबाद संवाददाता (राहुल वैश्य)
मुरादाबाद में कल शाम कोरोना के ३१ नए मामले सामने आये हैं जिसमें सीएमओ आवास पर कार्य करने वाले कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए इसके बाद सीएमओ ने खुद को क्वारिनटाईन कर लिया है । मुरादाबाद में अब तक कुल सैम्पलिंग 18000 से ज्यादा हो चुकी है जिसमें अब तक 681 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं जबकि कोरोना से अब तक कुल मौतें 29 लोंगो की हो चुकी है । कोरोना के कुल सक्रिय केसों की सँख्या 215 है ।
कोरोना मरीजों की बढ़ती सँख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश में १० जुलाई की रात से १३ जुलाई की सुबह तक के लिए फिर से लॉक डाउन लगा दिया गया है ।
(Photo - आज लॉक डाउन में मुरादाबाद जिले में पसरा सन्नाटा )
जिसका असर आज मुरादाबाद मंडल में भी देखने के लिए मिला । 10 जुलाई की शाम को ही लोगो ने जरुरत का सामान अपने घर में स्टोर कर लिया और 11 जुलाई को मार्केट में सन्नाटा देखने के लिए मिला । लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन पहले से ही मुस्तैद रहा । कल सीआईएससीई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया जिसमें जिले में 12 वी टॉपर 98.75 % के साथ पूर्णिमा रघुवंशी रही जबकि 10 वी टॉपर 98 % के साथ वरा इकराम रही ।