राहुल गांधी को संबित पात्रा ने दिया जवाब, कहा- आप नेता बनने के लायक नहीं

     एलएसी पर भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के दौरान इस मुद्दे पर राजनीति भी जमकर हो रही है. बीजेपी और कांग्रेस के तमाम नेता एकदूसरे पर लगातार छिंटाकशी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों दलों के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप लगातार जारी है. इसी क्रम में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है.



     संबित पात्रा ने शुक्रवार को अपने एक ट्वीट में लिखा, "राहुल गांधी, आपको शर्म आनी चाहिए. आप झूठ और बेबुनियाद खबर फैलाने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल कर सेना को हतोत्साहित कर रहे हैं जबकि हमारे प्रधानमंत्री हमारे जवानों को प्रोत्साहित करने के लिए मोर्चे पर थे... आप एक नेता बनने के लायक नहीं हैं!!"


     संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में उन लोगों के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है जो राहुल गांधी द्वाया शेयर किए गए वीडियो में चीनी कब्जे की बात कर रहे थे. वीडियो में एक-एक कर दिखाया गया है कि राहुल गांधी ने जिन लोगों को लद्दाख के नागरिक बताकर पेश किया वे दरअसल कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के सक्रिय कार्यकर्ता हैं.