SC पहुंचे राजस्थान विधानसभा स्पीकर - कल हो सकती है सुनवाई

     राजस्थान में जारी सियासी संग्राम में फिर नया मोड़ आ गया है. मंगलवार को हाई कोर्ट ने बागी विधायकों पर कोई एक्शन लेने पर रोक लगा दी थी, जिसके खिलाफ राजस्थान विधानसभा के स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अब गुरुवार को विधानसभा स्पीकर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है.



     सुप्रीम कोर्ट के लिस्ट के हिसाब से राजस्थान विधानसभा के स्पीकर की याचिका गुरुवार के लिए लिस्टेड दिख रही है. हालांकि अभी सुप्रीम कोर्ट की गुरुवार की फाइनल केस लिस्ट नहीं आई है. वहीं, कांग्रेस के बागी विधायकों के खिलाफ एक्शन लेने पर रोक लगाने के हाई कोर्ट के फैसले पर विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने सवाल खड़े किए हैं.


     सीपी जोशी ने कहा कि किसी विधायक को अयोग्य करार देने का अधिकार सिर्फ स्पीकर को है. जब तक निर्णय ना हो जाए, तब तक कोई इसमें दखल नहीं दे सकता है. हम संसदीय लोकतंत्र का पालन कर रहे हैं. लिहाजा अदालत हमारे कामकाज में दखल नहीं दे सकती है. बुधवार सुबह सीपी जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स का पालन कर रहे हैं. अभी तो बागी विधायकों को सिर्फ नोटिस भेजा है और कोई फैसला नहीं लिया है. अगर स्पीकर नोटिस भी नहीं दे पाएगा, तो फिर क्या करेगा?'