शहीदों के परिजनों को 1 करोड़ देगी सरकार, योगी बोले- किसी को बख्शेंगे नहीं

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मुठभेड़ में घायल हुए पुलिसकमियों से मुलाकात की. कानपुर पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उन्होंने शहीदों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया. इसके अलावा असाधारण पेंशन भी देने की उन्होंने घोषणा की. सीएम योगी ने कहा कि शहीदों के परिजनों को आर्थिक मदद के तौर पर एक-एक करोड़ रुपये दिया जाएगा.


(Photo - सीएम योगी ने की घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात)



     यूपी के सीएम ने आगे कहा कि मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए हैं. जो असलहे छीनकर अपराधी भागे हैं उनमें से कुछ को रिकवर किया गया है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. सीएम ने कहा कि जिन बहादुर जवानों ने दिन-रात में अंतर ना महसूस करते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम किया है उनको मैं नमन करता हूं.


     कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने घेरकर गोलियां बरसा दी. इसमें डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. घटनास्थल से AK-47 के खोखे मिले हैं. करीब दो दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू हो गई है. जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. खबर है कि पुलिस ने विकास दुबे के मामा प्रेम प्रकाश पांडेय और उसके साथी अतुल दुबे को मार गिराया है. साथ ही विकास दुबे की तलाश तेज हो गई है.