शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भले ही अभी बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग अभी से काफी जबरदस्त है। उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। अब सुहाना ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस वीडियो में सुहाना काफी ग्लैमरस लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप किया है।
अभी कुछ समय पहले ही सुहाना ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट से पब्लिक किया है। सुहाना का एक्टिंग में काफी इंट्रेस्ट है और वह फिल्मों में काम करना चाहती हैं। कुछ समय पहले शाहरुख से जब सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल पूछा था तो उन्होंने कहा था, 'एक्टिंग सीखने में अभी उसे समय लगेगा। शाहरुख की इस बात से साबित हो गया है कि सुहाना जरूर फिल्में करेंगी। लेकिन साथ ही यह बात भी स्पष्ट हो चुकी है कि वह पूरी तैयारी के साथ बॉलीवुड में कदम रखेंगी।
शाहरुख ने कहा था कि वह हमेशा अपनी बेटी को सपोर्ट करेंगे। इन दिनों सुहाना घर पर ऑनलाइन बेली डांस की क्लास ले रही हैं। इससे जुड़ी एक फोटो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।