UP में भी लागू होगी होम आइसोलेशन की व्‍यवस्‍था

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को निर्देश दिया कि जिन इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण है, वहां निगरानी टीमें पुन: एक बार जाकर ऐसे लोगों की पहचान करेंगी, जिनमें लक्षण हैं. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को निर्देश दिया कि जिन इलाकों में संक्रमण है, निगरानी टीमें वहां घर-घर जाकर एक बार पुन: ऐसे लोगों की पहचान करेंगी, जिनमें लक्षण हैं.



      प्रसाद ने कहा कि ऐसे लोगों की पहचान करके एंटीजन जांच कराई जाएगी और संक्रमित निकलने पर उचित उपचार कराया जाएगा.


होम आइसोलेशन - उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि बहुत से लोग जानते बूझते हुए भी बीमारी को छिपा रहे हैं. ऐसे में विचार किया गया कि क्या कुछ शर्तों के साथ होम आइसोलेशन (घर पर पृथक रहने की व्यवस्था) को लागू कराया जा सकता है. इस बारे में अभी फैसला नहीं किया गया है, जैसे ही अंतिम निर्णय होगा, बताया जाएगा.