भारत मनाली से लेह के बीच बना रहा नई सड़क

     दुश्मन की निगाहों से बचाकर जवानों और टैंकों को लद्दाख में पाकिस्तान और चीन के मोर्चे पर पहुंचाने की कोशिशों के तहत भारत एक नई सड़क के निर्माण पर काम कर रहा है. यह सड़क मनाली से लेह तक होगी. इस नई सड़क के बनने से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और देश के अन्य हिस्सों के बीच बीच तीसरा लिंक स्थापित हो जाएगा. भारत और चीन के बीच सैन्य मोर्चे पर चल रही तनातनी के मध्य यह फैसला अहम माना जा रहा है. 



     इसके साथ-साथ भारत दौलत बेग ओल्डी समेत रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सब-सेक्टर नॉर्थ और अन्य इलाकों में कनेक्टिविटी की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए पिछले तीन साल से काम कर रहा है. दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड (अर्थात् जिस पर वाहन चल सके) खर्दुंग ला पास से काम शुरू भी हो चुका है. 


     सरकारी सूत्रों ने बताया, "एजेंसियां निमू-पदम-दार्चा से होते हुए मनाली से लेह तक का वैकल्पिक रास्ता बनाने पर काम कर रही हैं. यह श्रीनगर से जोजिला पास से गुजरने वाले मौजूदा मार्गों और सरचू होते हुए मनाली से लेह तक के मार्ग की तुलना में कम समय लेगा. इससे मौजूदा रूट की अपेक्षा 3 से 4 घंटे कम लगेंगे."